मुंगेर, सितम्बर 23 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर थानाक्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव निवासी राजाराम साह का पुत्र अंकित कुमार (23 वर्ष) रविवार की रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह घर वालों को पता चला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम लिए मुंगेर भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने दिया। जानकारी के अनुसार अंकित कुमार रविवार की रात खाना खा कर सोने के लिए दूसरी मंजिल पर चला गया। सुबह होने पर मां उसके कमरे में गई तो पंखे से लटका देखा। परिजन की सूचना पर बरियारपुर पुलिस पहंुची और शव बरामद कर परिजनों से पूछताछ की। अंकित कुमार के पिता मुर्गा और अंडा की दुकान चलाते हैं। वह दुकान में पिता का सहयोग करता था। अंकित तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था। घटना को लेकर चर्चा है कि अंकित कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल...