मुंगेर, दिसम्बर 23 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। सोमवार को बरियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय घोरघट के समीप जदयू सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई। प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश मंडल की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि जमालपुर विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल एवं प्रदेश महासचिव सौरव निधि थे। विधायक नचिकेता मंडल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश सरकार के पक्ष में जिस विश्वास के साथ मतदान किया है, निश्चित तौर से सदस्यता अभियान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में तेजी लाना है तथा अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाना है। प्रदेश महासचिव सौरव निधि ने कहा कि बिहार विकास की राह पर अग्रसर है। ऐसे में जरूरी है कि, हम एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें। मिथिलेश मंडल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बरियारपुर प्रखंड में पार्टी को कर...