मुंगेर, जुलाई 24 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से बरियारपुर प्रखंड के कई गांव में पानी फैल गया है। सड़कों पर भी पानी बहने लगा है। कल्याण टोला, काला टोला, एकाशी आदि गांव के ग्रामीण सड़कों पर पानी आ जाने से लोगों को पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है। एकाशी गांव जाने वाली सड़क पर करीब दो फीट पानी है। इस गांव के पशुपालकों ने पशुओं को पुल पर रखा है। मवेशियों के लिए हरे चारा का संकट हो गया है। काला टोला, कचहरी टोला, पावर सब स्टेशन, कल्याण टोला आदि गांव के लोगों को भी पानी में घुसकर मुख्य मार्ग पर आना पड़ रहा है। इन गांवों के साथ ही बैरल बासा, सोतीपुर, नीरपुर बहियार, रतनपुर बहियार आदि जगहों में भी पानी फैल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...