मुंगेर, अगस्त 6 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों का परेशानी बढ़ गई है। दीवानी टोला के सड़क पर पानी बह रहा है। जबकि फुलकिया गांव पानी से घिर गया है। कल्याणटोला, पड़िया, नीरपुर, करहरिया पूर्वी, करहरिया पश्चिमी , बरियारपुर उतरी आदि पंचायतों में भी पानी फैल गया है। काला टोला, कचहरी टोला, एकाशी आदि गांव के लोगों को अब पानी में घुस कर आवागमन करना पड़ना पड़ रहा है। उभ्भीनदी का पानी भी बहियार में फैल गया है। बरियारपुर विद्युत सब स्टेशन में ज्यादा पानी घुसने के बाद मंगलवार से विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया गया। अब बरियारपुर में विद्युत आपूर्ति शामपुर और गणग़निया से किया जा रहा है। शामपुर से बिजली आपूर्ति होने से वोल्टेज कम मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...