जमुई, जुलाई 21 -- खैरा, निज संवाददाता अमारी पंचायत स्थित मंडल टोला बरियारपुर का जल नल टंकी से जलापूर्ति लगभग 2 माह से ठप है जिससे कि स्थानीय लोगों को पेयजल की भारी कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोग जहां-तहां से अथवा चापाकल से पानी लाते हैं । अमारी पंचायत के वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य सितावी मंडल कहते हैं कि इसकी सूचना हम लोगों ने कई बार संबंधित विभाग को दिया लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की गई । गत वर्ष भी इस टंकी की यही स्थिति थी । इस समस्या के संबंध में सितावी मंडल नीलम देवी किरण देवी आरती देवी कंचन देवी रेखा देवी पुतुल देवी कहती है कि पानी के बिना हम लोगों को केवल पेयजल की ही नहीं दिक्कत होती है बल्कि हम लोगों को एवं बच्चों को स्नान करने के लिए भी पानी नहीं मिल पाता है। सरकार जब इस प्रकार की योजना में लाखों रुपए खर्च करती है और वह बनकर तैयार होत...