मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के गनियारी गांव स्थित पोखर में गुरुवार को शिबू साह के पुत्र बैजनाथ साह (64) का शव मिला। सिर में जख्म का निशान था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मुखिया सुभाषचंद्र दास ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग शौच के लिए घर से निकला था। उन्होंने डूबने से मौत की आशंका जताई है। बरियारपुर थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...