कोडरमा, सितम्बर 6 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी से तीन वर्षीय बच्ची के गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है।इजानकारी के अनुसार, बच्ची के पिता बबलू बिरहोर ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी तीन वर्षीय बच्ची सुमन बिरहोर चार सितंबर को अन्य बच्चों के साथ बरियारडीह चौक की ओर खेलने निकली थी। करीब एक घंटे बाद साथ गए बच्चे तो अपने घर लौट आए, लेकिन सुमन वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। बरियारडीह चौक, आसपास के मोहल्लों के अलावा कुएं और तालाबों तक में तलाश की गई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द बच्ची का पता लगाने की मांग की है। पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले ...