संभल, जनवरी 4 -- संभल तहसील क्षेत्र के गांव बराही में रविवार को रसूल अलैहे के दामाद हजरत अली अलैहे का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें हजरत अली के जन्म दिन 13 रजब के संबंध आयोजित हुआ। मौलाना अहमद हसन अमरोहवी ने हजरत अली की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि हजरत अली अलैहे खाना ए काबा में पैदा हुए। अभी तक किसी को यह शरफ हासिल नहीं हुआ कि वह खाना ए काबे में पैदा हुआ हो। केवल हजरत अबुतालिब के बेटे हजरत अली ही पैदा हुए है। उनको दूसरा शरफ यह हासिल हुआ कि उनकी शहादत मस्जिद ए कुफा में हुई। महफिल का संचालन शुजाअत मेहंदी ने किया। इस दौरान कैसर पहलवान, फैजान हैदर, जुम्मा सैफी, मकसूद मुखिया, कलीम, शाहनवाज हैदर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...