पिथौरागढ़, फरवरी 23 -- पूर्व सैनिकों ने कुमाऊं रेजीमेंट का स्थापना दिवस मनाया। बीते रोज एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक जीवन सिंह ने यूनिट के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि 1779 में यूनिट का नाम निजाम हैदराबाद दूसरी बटालियन था। 1813 में पलटन ने बरार नामक जगह पर हुडदंगी उग्रवादियों का संहार किया। 1818 में नोवा किले पर कब्जा व 1858 में झांसी की लडाई में अपना योगदान दिया। 27 अक्टूबर को 1945 को पलटन का नाम दूसरी कुमाऊं बरार रेजीमेंट रखा। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने जय कालिका माता का जयघोष कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान पूर्व सैनिक भगवान सिंह खडायत, हरीश चंद्र पंत,गजेंद्र महर,पूरन सिंह,शेर सिंह,परमानंद, हरीश चंद,सुरेंद्र सिंह,आन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...