भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बरारी थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पीछे यादव टोली में पंकज यादव (36) ने सोमवार की रात फंदे से लटक अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी सुबह घर वालों को हुई। इसके बाद बरारी पुलिस को जानकारी दी। थानेदार राजेश रंजन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। फिर परिजनों को शव सौंप दिया गया।घटना की बाबत पंकज के भांजा दीपक ने बताया कि वह अपनी नानी घर में ही रहता है। घर में नाना सहदेव यादव और मामा पंकज यादव थे। दीपक के मुताबिक उसने मामा और नाना के साथ करीब 10 बजे रात को खाना खाया। खाने के बाद मामा घर से बाहर टहलने के लिए निकले। यह देख वह नाना के साथ सोने के लिए रूम में चला गया। सुबह होने के बाद जब वह झाड़ू लगाने के लिए मामा के कमरे में पहुंचा...