भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के रहने वाले 45 वर्षीय मो. मुर्तजा का शव नाले से बरामद किया गया। वह रंगाई पुताई का काम करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह ही वह शनिवार की शाम में भी अपने दोस्त के साथ टहलने निकले थे। मुर्तजा की पत्नी बीबी अफसाना ने बरारी पुलिस को बताया है कि वे लोग बेटी की दोस्त की शादी में चले गए थे। रात में जब उसके पति नहीं लौटे तो कॉल लगाया पर नहीं लगा। रविवार को दिन में किसी ने बताया कि रजक टोला के पास निर्माणाधीन नाले में उनके पति गिरे हुए हैं। लोगों ने बताया कि मुर्तजा की हत्या कर नाले में फेंक दिया गया है। पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया पर उनकी मौत हो चुकी थी। उधर मृतक के दोस्त ने बताया कि शनिवार की रात उन दोनों को पुलिस ने दौड़ाया था। दौड़कर भागन...