कटिहार, अक्टूबर 20 -- बरारी,संवाद सूत्र बरारी प्रखंड में दीपावली के बाद काली पूजा को लेकर बरारी प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु माता काली की आराधना में लीन हैं। प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के सार्वजनिक काली मंदिर तथा बरारी नगर पंचायत क्षेत्र के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पास स्थित मनोकामना सिद्ध काली मंदिर सहित आसपास के कई काली मंदिरों में परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ काली पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है।पूजा पंडालों में आकर्षक सजावट और विद्युत प्रकाश व्यवस्था की गई है। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठान के बीच मां काली की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर मां काली की आराधना और प्रसाद वितरण म...