भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को एक ही दिन में शातिर चोर ने दो जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहली घटना खिरनीघाट स्थित प्राथमिक विद्यालय की है। जहां चोर ने ताला तोड़ कर टोपिया, जग, प्लेट बाल्टी समेत पंखा चोरी कर ली। बरारी पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। वहीं, चोरी की दूसरी घटना मायागंज सुधा डेयरी के पास नारायणा कॉलोनी की है। जहां चोर ने शेखर सुमन के तीसरे तल्ले पर स्थित कमरे और गैराज में चोरी की। घटना 29 मई की रात की है। शातिर चोर शेखर सुमन के घर से लैपटॉप, मोबाइल, सोने की दो चेन, पांच अंगुठी, लॉकेट, दो मंगल सूत्र, नाथ, झुमका समेत अन्य आभूषण चोरी कर ली। मामले में शेखर सुमन ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। चोरी की घटना के बाद पुलिस की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी भी किया है। इस मामले में पुलिस की टीम ...