भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी स्थित पुलघाट पर गंगा स्नान कर रहे लोगों में उस समय अफरातफरी मच गई। जब एक नाग सांप घाट की सीढ़ियों के पास रेंगते हुए पाया गया। सांप को देखकर लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं सांप को दूर से देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। काफी देर तक लोगों ने भयवश स्नान नहीं किया। सांप निकलने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। विभाग की टीम ने आकर सांप का रेस्क्यू किया। टीम में मुमताज, अरशद व अभय सिन्हा समेत अन्य लोग थे। मुमताज ने बताया कि सांप को बांका के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...