कटिहार, जनवरी 14 -- बरारी, संवाद सूत्र सदर एसडीपीओ टू रंजन कुमार सिंह ने मंगलवार को बरारी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के विभिन्न अभिलेखों, स्टेशन डायरी सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज की गहन जांच की। इसी क्रम में एसडीपीओ ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान की प्रगति की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने अनुसंधानकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि वारंट के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की करें। लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई तेज करने का आदेश भी दिया।थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने को नियमित गश्ती करने एवं आम जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया।उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन ...