कटिहार, जनवरी 16 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड अंतर्गत बरारी नगर पंचायत के जागेश्वर उच्च विद्यालय मैदान में बरारी क्रिकेट क्लब सीजन तीन टूर्नामेंट का उद्घाटन बरारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य पार्षद ने खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की खिलाड़ियों को शुभकामना दी। क्रिकेट कल्ब के व्यवस्थापक गौरव कुमार जायसवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट आठ दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर प्रीतम कुमार, मो. अकील उर्फ राजू, मुकेश चौधरी, रजत कुमार कश्यप, क्रिकेटर संघ के सुब्रत कश्यप आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...