पाकुड़, सितम्बर 7 -- पाकुड़िया, एसं। थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव तालडीह में शनिवार को पुलिस द्वारा बरामद अज्ञात महिला के शव की पहचान अबतक नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस महिला की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। निकटवर्ती थानों से महिला की तस्वीर साझा कर पुलिस पता लगाने की कोशिश में लगी है। इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि तालडीह गांव से बरामद हुई अज्ञात महिला की शव मामले में हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है । हालांकि अबतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। परिजनों का पता चलते ही शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...