गिरडीह, नवम्बर 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र से गायब युवती द्वारा कोलकाता में प्रेमी के संग शादी रचा लेने और प्रेमी युगल के दाम्पत्य सूत्र में बंध जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने इस प्रेम विवाह का घोर विरोध किया है और बहला फुसला कर युवती को भगा ले जाने का आरोप युवक पर लगाया है। युवक मधुपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है जबकि युवती बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व युवती घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। तब परिजनों ने बेंगाबाद थाना में इस आशय का आवेदन दिया था। मामले की जांच पड़ताल कर रही बेंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात प्रेमी युगल को देवीपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर थाना ले आई। पूछताछ में प्रेमी युगल ने कहा कि द...