बहराइच, मई 19 -- फखरपुर। एक गांव से चार सहेलियां रविवार शाम मेला देखने निकलीं। जब काफी समय बाद वह घर नही पहुंची तो परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह लापता यह चारों एक आटो में सोती मिलीं। इनको पुलिस थाने लाई, महिला पुलिस ने पूछताछ की तो बार बार बयान बदले। पुलिस ने चारों का मेडिकोलीगल कराया है। अब इन्हें बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा। फखरपुर थाने के एक गांव से अलग अलग चार घरो से रविवार दिन में 3 बजे 11, 16, 15, 13 वर्षीय चार किशोरियां अपने घर से बिना बताए निकलीं। काफी देर से इन चारो को जब इनके परिजनों ने नही देखा तो उनकी घर के आस पास, रिश्ते नाते दारों मे तलाश शुरू हुई। चारों किशोरियों का कोई सुराग नही लगा। चारों किशोरियों के परिजनों ने जब सामूहिक तहरीर दी। तो पुलिस...