देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि बिहार के जमुई जिला के एक गांव से अपहृत 16 वर्षीया किशोरी को नगर पुलिस ने बरामद करने के बाद उसके पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। महिला पुलिस की मदद से नगर पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच करा परिवारवालों को सौंप दिया। उसके साथ पकड़ी गयी दो महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी पुलिस सार्वजनिक नहीं कर रही है। जानकारी के अनुसार किशोरी लगभग एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने बताया कि किशोरी घर से पढ़ने जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने मामले को लेकर जमुई थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। किशोरी का घर नगर के एक मोहल्ला में भी है। उसको लेकर पिता-भाई ने नगर थाना मे...