मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक के पास से बरामद 35 कारतूस और गांजा को केस के आईओ ने फॉरेंसिक जांच के लिए गन्नीपुर एफएसएल भेज दिया है। मामले का अनुसंधान कर रहे दारोगा शिवचंद्र कुमार ने इसके लिए संबधित कोर्ट से अनुमति मांगी थी। कोर्ट से अनुमति के बाद यह कार्रवाई की गई है, ताकि स्पष्ट हो सके कि कारतूस किस श्रेणी के हथियार से संबंधित हैं और गांजा की शुद्धता व मात्रा की वैज्ञानिक पुष्टि की जा सके। गौरतलब है कि बीते दिनों लेनिन चौक, मझौलिया रोड स्थित एक घर पर पुलिस और डीआईयू की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध कारतूस और करीब एक किलो गांजा बरामद किया था। मौके से अफसाना परवीन और उसके बेटे मो.सोहेल को गिरफ्तार किया गया था। बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं, मुख्य आरोपी अलाउद...