बगहा, अप्रैल 29 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। सरकार शिक्षा पर बजट का अच्छा हिस्सा खर्च कर रही है। विद्यालय भवनों का अंधाधुंध निर्माण किया जा रहा है।कई जगहों पर तो आलिशान भवन वर्षों से तैयार है। मगर शिक्षकों के अभाव में वे उपयोग में नहीं आ रहा। जबकि क्षेत्र में कुछ ऐसे विद्यालय भी हैं,जिनपर विभाग की नजर ही नहीं है। योगापट्टी प्रखण्ड के बगही पुरैना पंचायत के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरपुरवा हरपुर बाजार में भवन अभाव के कारण बच्चों के पठन-पाठन पर गहरा असर पर रहा है। हाल यह है कि भवन अभाव के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठ शिक्षा ग्रहण करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में 1700 बच्चे नामांकित हैं,तथा यहां वर्ग एक से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई होती है। परंतु भवन के नाम पर यहां वर्षों पूर्व बने मात्र 10 कमरे हैं। जिसमें भी एक कमरा मे...