फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 1 -- फर्रुखाबाद। बरामदे की कच्ची छत गिरने से परिवार के चार लोग घायल हो गये । इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । शमसाबाद के गॉव खुड़नाबैध निवासी हरेन्द्र गंगवार रात्रि में अपने परिवार के साथ घर के बरामदे के अंदर सो रहे थे । सोमवार की सुबह चार बजे जब पूरा परिवार बरामदे में सो रहा था उसी समय अचानक बरामदे की कच्ची छत भरभराकर गिर गई ।कच्ची छत गिरने से परिवार के सभी लोग मिटटी में दब गए ।धमाके की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने चीख पुकार मचाई और शोर सुनकर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे ।ग्रामीणों ने फावड़े और हांथो से मिटटी हटाकर परिवार को आधे घंटे में निकाल लिया और घटना की सुचना पुलिस को दी गई । गंभीर हालत में ग्रह स्वामी हरेन्द्र और पुत्र ओम नारायण , सार्थक व पत्नी रीना देवी और रामप्रकाश को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। सामुद...