जहानाबाद, जनवरी 30 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। बराबर थाने की पुलिस के द्वारा गुरुवार की शाम मखदुमपुर बराबर रोड में मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल चालक को पुलिस ने रोका। इसके बाद पुलिस और मोटरसाइकिल चालक में विवाद हो गया। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक ने मारपीट शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ विवाद होने पर निकट के कुछ लोग और पहुंच गए और पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना में वहां पर मौजूद एसआई सोनू कुमार घायल हो गए। जिनका इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया। घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। मोटरसाइकिल चालक की पहचान भीम यादव ग्राम हेमंत बिगहा थाना बेलागंज के रूप में की गई है। इस संबंध में बराबर थाना अध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि इस मामले में एक नामजद और 6 -7 अज्ञात लोग...