जहानाबाद, सितम्बर 19 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। बराबर थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम गस्ती के दौरान 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस की टीम हथिया बोर की तरफ पेट्रोलिंग के लिए जा रही थी। तभी वहां दो व्यक्ति खड़े नजर आए। पुलिस की गाड़ी देखते हुए दोनों पश्चिम की ओर दौड़कर भाग गए। उसी जगह से पुलिस को तीन डब्बे में रखें 40 लीटर शराब बरामद किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसमें शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...