आगरा, जनवरी 4 -- नववर्ष के प्रथम रविवार को टू पैरा आर्मी वर्कशॉप और सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के बीच एकलव्य स्टेडियम में फ्रेंडली हॉकी मैच खेला गया। मैच शुरुआत से अंतिम सीटी तक रोमांचक रहा और 4-4 की बराबरी पर समाप्त हुआ। अकादमी और आगरा हॉकी मास्टर्स के अध्यक्ष राजीव सोई ने बताया कि दोनों टीमों ने संतुलित और जुझारू प्रदर्शन किया। किसी भी टीम ने हार नहीं मानी और खेल भावना के साथ अंत तक संघर्ष किया। सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से खलील अहमद ने 2, गर्जन सिंह और अमरजीत सिंह ने 1-1 गोल किया। टू पैरा आर्मी वर्कशॉप के लिए राजवीर सिंह ने 2, पीरामनी और सरताजवीर सिंह ने 1-1 गोल दागे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अंपायर, एनआईएस कोच और पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अमिताभ गौतम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अनुशासन, लक्ष्य के प्रति समर्पण और निर...