पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम रूपपुर सैजना निवासी मोहनलाल पुत्र किशनलाल ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि चार मई को वह दोपहर डेढ़ बजे ग्राम हुसैन नगर थाना जहानबाद में बारात में गया हुआ था। वहीं पर सुनील पुत्र मंगली व उसके तीन अज्ञात साथियो निवासीगण हुसैन नगर थाना जहानाबाद ने उसके भतीजे मोहित को मारा पीटा। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उपरोक्त सुनील व इसके तीनो अज्ञात साथियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...