मऊ, मई 6 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र से रविवार रात भीमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा में गई बरात में हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। दो घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि बलिया जिले के थाना भीमपुरा के ग्राम नेवादा में विश्वेवर के लड़की की शादी थी। इसमें कोपागंज थाना क्षेत्र से ग्राम पिपरौता से लालधर के पुत्र अशोक की बरात गई थी। इस बीच बारात में हर्ष फायरिंग हो गया था। घराती पक्ष के तरफ के लक्ष्मन निवासी राम पट्टी थाना भीमपुरा जिला बलिया के दाहिने जांघ में गोली लगी थी। वहीं, शिवशंकर के छोटे लड़के 14 वर्षीय शिवम के गर्दन के दाहिने तरफ हल्की चोट आई है। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...