मऊ, मई 9 -- मऊ। थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के बनौरा गांव में बरात में बुधवार की देर शाम शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। आजमगढ़ जिले के थाना तरवा क्षेत्र के बोंगरिया गांव से आई बरात के दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई मारपीट में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गोपी चौहान, गोविंद चौहान, गगन चौहान, अंश चौहान, उपेंद्र चौहान और संजीवन शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...