बस्ती, अगस्त 17 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने करीब ढाई माह पूर्व हुई मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। संतकबीरनगर के खलीलाबाद थानांतर्गत औद्योगिक नगर निवासी निर्मला ने तहरीर देकर बताया है कि उनके बेटे मोनू सोनकर का विवाह राजेन्द्र सोनकर निवासी चईयाबारी की बेटी नन्दनी के साथ तय होने पर बरात प्रिंस मैरेज हाल निकट रोडवेज में एक जून को आई थी। आरोप है कि द्वारपूजा आदि कार्यक्रम के बाद कन्या पक्ष के तरफ से आए विपक्षियों ने खाना खाने व डीजे बजाने की बात को लेकर कहासुनी की। बरातियों को अपशब्द कहते हुए मारपीट कर जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चईयाबारी निवासी आकाश, सोनू, पपलू, पंकज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...