एटा, जून 18 -- जैथरा। । बरात में नाचने को लेकर आपस में बरातियों को झगड़ना महंगा पड़ गया। बरात में बराती हवालात में पहुंच गए। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 14 बरातियों का शांतिभंग में चालान किया है। बता दें कि मंगलवार को धुमरी स्थित गेस्टहाउस में थाना बागवाला के गांव रायपुर से बरात आई थी। प्रमोद कुमार हंसी-खुशी बरात लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बरात में शराब के नशे में पहुंचे बराती नाचने को लेकर आपस में झगड़ने लगे। देखते ही देखते ही बात काफी बढ़ गया। झगड़ा ज्यादा होने की आशंका पर किसी ने जैथरा पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची जैथरा पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ लिया और थाना लाकर शांतिभंग में चालान किया है। जैथरा पुलिस के अनुसार शशिकान्त, यश, रोहित, गुलशन, जितेन्द्र, अतेन्द्र, पंकज, निशांत, अंशुल, कप्तान, मणिकान्त, योगेश, मुकेश, राहु...