फिरोजाबाद, दिसम्बर 12 -- थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में बरात के दौरान उस वक्त विवाद हो गया। जब एक व्यक्ति के साथ में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जब जानकारी मिलने पर गांव में ही रहने वाली साली ने पहुंच कर विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की तथा बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम मचन निवासी प्रांशू का कहना है कि गांव के ही नगला मान सिंह में बीते दिनों शिवदयाल के घर पर बरात आई थी। बरात में मुस्तफाबाद से प्रांशु के बहनोई राकेश कुमार भी आए थे। आरोप है कि बरात में किसी बात को लेकर कुलदीप, अंकेश, एवं अभिषेक ने बहनोई के साथ मारपीट की। जानकारी मिलने पर प्रांशू वहां पर पहुंची तथा जब मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने उसको भी पीटना शुरू कर दिया तथा अंधेरे में खींचकर ले गए तथा काफी अभद्रता की। जब तक प...