संतकबीरनगर, मई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के पारा हरगोविन्द गांव में आई बरात में द्वार पूजा के समय किसी बात को लेकर हुए घराती व बराती में विवाद हो गया। समझाने-बुझाने के बाद मामला शान्त हुआ। सुबह लड़की की विदाई के डेढ़ घन्टे बाद कुछ लोग घराती के घर चढ़ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट में कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पांच के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की छानबीन कर रही है। थाना क्षेत्र के पारा हरगोविन्द निवासी जुगाली अपनी पुत्री रोशनी की शादी तय किए थे। निर्धारित समय पर बरात आई द्वार पूजा के समय किसी बात को लेकर घराती व बराती में विवाद हो गया। संभ्रान्त लोगों के समझाने-बुझाने से मामला शान्त हुआ। शादी सम्पन्न हो गई। सुबह लड़की की विदाई के डेढ़...