सीतापुर, जून 9 -- सीतापुर। शराब के नशे में धुत बारातियों ने अज्ञात कारणों के चलते जनातियों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गुड्डी देवी पत्नी रामशंकर त्रिवेदी निवासी मोहल्ला बिजवार खुर्द थाना कोतवाली देहात ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार रात पंचमपुरवा नैपालापुर में एक गेस्ट हाउस में बारात की तरफ से आये आशीष मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा, अभिषेक, निखिल, संजय मिश्रा निवासी ग्वालमण्डी कोतवाली देहात ने किसी बात को लेकर प्रार्थी व उनके रिश्तेदार सचेन्द्र तिवारी पुत्र लाल बिहारी व अर्पित तिवारी पुत्र पसोत्तम तिवारी निवासी बरताला थाना संदना से गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर लात-घूसांे व लाठी-डंडांे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर मौके से फरार हो गए। मामले में कोतवाली देहात प...