औरंगाबाद, अगस्त 6 -- उत्तर कोयल नहर परियोजना के झारखंड स्थित बराज के गेट नंबर 36 के काउंटर वेट में खराबी ने जल संसाधन विभाग और स्थानीय किसानों की चिंता बढ़ा दी थी। अब इस दिशा में राहत की खबर है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की त्वरित पहल पर काउंटर वेट की मरम्मत शुरू हो गई है। अहमदाबाद की एक हार्डवेयर कंपनी के कर्मचारी इस कार्य में जुटे हैं ताकि खरीफ मौसम में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी न हो। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें विभिन्न स्रोतों से काउंटर वेट के टेढ़े होने की सूचना मिली थी। इसकी खराबी से बराज का संचालन प्रभावित होने और किसानों को नुकसान होने का खतरा था। उन्होंने तुरंत विभाग और कंपनी से संपर्क कर मरम्मत शुरू करवाई। बराज के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि फिलहाल अस्थायी मरम्मत की जा रही है, जिससे खरीफ मौ...