गिरडीह, नवम्बर 16 -- पीरटांड़। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर नदी में तैरता शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पीरटांड़ पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल व शव की शिनाख्त में जुटी है। बताया जाता है कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव के समीप बराकर नदी में शनिवार को एक शव मिला है। ग्रामीणों ने बीच नदी में शव तैरता देख हैरत में पड़ गया। नदी में शव की खबर कानों कान जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी पीरटांड़ पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस के द्वारा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। हालांकि शव...