साहिबगंज, जुलाई 27 -- बरहेट । प्रखंड क्षेत्र के बाबा भोलेनाथ के भक्त बजरंगी ग्रुप की ओर से शनिवार को यहां से 108 फीट की कांवड़ यात्रा निकाली गई । बजरंगी ग्रुप कमेटी के अध्यक्ष सुबोध मंडल ने बताया कि हमलोगों ने हरसाल की तरह 108 फीट की कांवड़ यात्रा जोश व जज्बे के साथ निकाले हैं । इसमें काफी संख्या मे श्रद्धालु शामिल हैं। 108 फीट की कांवड़ यात्रा बरहेट से फरक्का पहुंचे हैं । वहां से गंगा जल लेकर तीसरी सोमवारी को शिवगादी धाम पहुंचकर पीताम्बरी शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे । मौके पर चीकू साह, सोनू साह, सूरज साह, जगरनाथ बाग़ती,पवन साह, मनीष साह, अर्जुन हरि, भवानी साह साहित अनेकों भोलेनाथ के भक्त मौजूद थे फोटो कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालू। 54 फीट सत्य सनातन कांवर यात्रा आज से शुरू बोरियो, प्रतिनिधि। 54 फीट सत्य सनातन कांवर यात्रा राजमहल से बोरियो क...