साहिबगंज, फरवरी 16 -- बरहेट। थाना क्षेत्र के वाया रक्सी-कुसमा सड़क के तहत सिमलढाब मोड़ के पास बीते शुक्रवार की रात को 65 साल के वृद्ध की साइकिल से गिरकर मौत हो गई। वृद्ध की पहचान गिलहा गांव के मुजीलाल बेसरा (65) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मुजीलाल शुक्रवार को साइकिल से बरहेट हटिया गया था। देर शाम हटिया से वापस घर गिलहा लौट रहा था। घर लौटने के दौरान सिमलढाब मोड़ स्थित नाला के पास सड़क किनारे साइकिल से गिरकर उनकी मौत हो गई। वृद्ध साइकिल से गिर रात भर ठंडी में सड़क किनारे पड़ा रहा। संभवत: ठंडा लगने से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। अहले सुबह परिजनों ने घटनास्थल पहुंच कर शव को घर ले आया। खून की कमी से महिला की मौत बोरियो, प्रतिनिधि। सीएचसी में बोरियो बेल टोला की एक र्माहला साजिदा खातुन(19) की मौत प्रसव के बाद के बाद हो गयी। साजिदा खातू...