साहिबगंज, जनवरी 11 -- बरहेट l झामुमो प्रखण्ड कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 82 वीं जयंती रविवार को मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा एवं जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू के अलावे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात आगामी 2 फरवरी को झामुमो स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने जायजा लिया तथा इसे भव्य रूप से मनाने को लेकर प्रखण्ड समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वही दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती के मौके पर जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, प्रखण्ड प्रमुख सह अध्यक्ष बर्नाड मरांडी, सचिव मुजीबुर रहमान सहित अन्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बरहेट में मरीजों के बीच कंबल व फलों का वितरण किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष लखीरा...