साहिबगंज, फरवरी 13 -- बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के सोनाजोरी गांव स्तिथ धार्मिक शिक्षण संस्थान इकबाल मेमोराइजिंग कुरान सेंटर में 15 फरवरी को एक दिवसीय जलसा सह हाफीज ए कुरान का आयोजन किया गया है। संस्था के चेयरमैन मौलाना मुस्तफा कमाल फैजी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में कुरान के हाफीज बच्चों के सर पर दस्तारबंदी तथा कुरान मुकम्मल करने के मौके पर हाफीज की डिग्री सौंपने का कार्यक्रम के बाद देश के विभिन्न सूबे से आमंत्रित मौलाना तकरीर पेश करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मौलाना अब्दुल गफ्फार सलफी, सनाउल्लाह मदनी, मुंबई से जैद पटेल शामिल होंगे। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विशेष परदा का इंतजाम किया गया है। फोटो 110,बरहेट में तैयारी का जायजा लेते मौलाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...