हजारीबाग, जून 3 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के कोनरा दरगाह मोहल्ला में 10 जून को होने वाली उर्स और कव्वाली को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कव्वाली कमेटी के अध्यक्ष भगवान केशरी ने बताया कि कोनरा दरगाह मोहल्ला मजार शरीफ़ पर उर्स के मौके पर धूम धाम से क़व्वाली का आयोजन किया जा रहा है। कव्वाल शान ए आलम शाबरी और कव्वाला बेबी जारा वारसी दिलकश अंदाज़ में क़व्वाली पेश करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि कमेटी में कुछ बदलाव किया गया है मो ताबिश को महाउपाध्यक्ष और मो युसूफ को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सचिव रिजवान अली ने बताया के उर्स और कव्वाली के आयोजन में क्षेत्र के सभी समुदाय का सहयोग मिल रहा है। कमेटी की बैठक में अध्यक्ष भगवान केशरी, महा उपाध्यक्ष मो ताबिश, उपाध्यक्ष मो यूसुफ, उपाध्यक्ष मो इजहार महासचिव मो इमरान,सचिव रिजवान अली, उप सचिव मो जियाउल ...