हजारीबाग, जुलाई 18 -- बरही, प्रतिनिधि। धनबाद रोड में बरही बाजार के पास ओल्ड जीटी रोड पर बने गड्ढे दुर्घटना के कारण बन सकते हैं। वर्षा होने पर सड़क पर बना गड्ढ़ा पानी से भर जाता हैं जिसमें छोटे वाहनों के साथ दोपहिया पर सवार गड्ढे में फंसकर चोटिल हो जाते हैं। सड़क पर बना बड़ा गड्ढा राहगीरों के लिए भी खतरा बन गया है। रात के अंधेरे में सड़क पर बना गड्ढा वाहन चालकों को नहीं दिखता है। बड़े वाहन तो पार हो जाते हैं लेकिन छोटे वाहन उसमें फंस जाते हैं। धनबाद रोड में सबसे अधिक भीड़भाड़ होती है और सड़क किनारे डेली बाजार लगता है। गढ़े के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...