गाजीपुर, जून 14 -- गाजीपुर। बिरनो क्षेत्र जयरामपुर में नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। फाइनल मैच बरही और पाण्डेयपुर राधे के बीच खेला गया। पाण्डेयपुर राधे ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 51 रनों का लक्ष्य दिया। बरही ने तेज गति से पीछा करते हुए चार ओवर में 51 रनों का लक्ष्य पूरा कर ट्राफी अपने नाम कर ली। आयोजन समिति की तरफ से विजेता टीम को ट्राफी और 12000 की राशि पुरस्कार के रूप प्रदान की गयी। उपविजेता टीम को मेडल और 6000 की नगद राशि प्रदान की गयी है। इस दौरान अखिलेश यादव, रोशन यादव, विराट यादव गोलू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...