अंबेडकर नगर, जुलाई 21 -- इंदईपुर, संवाददाता। विकास खंड बसखारी के ग्राम पंचायत बरही ऐदिलपुर में रिक्त चल रहे कोटे का चयन सोमवार को भगीरथ प्रयास के बाद संपन्न हुआ। इसके पहले कोटे के चयन के लिए बैठक की गई लेकिन कोरम के अभाव में चयन नहीं हो पाया था। बरही ऐदिलपुर के पंचायत भवन पर प्रधान सोनिया विश्वकर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक के नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह मौजूद रहे। सर्वप्रथम बैठक में 450 ग्रामीणों ने भाग लिया। एजेंडा रजिस्टर में कोरम पूरा होने के बाद कोटा चयन की प्रक्रिया शुरू की गई। गांव की सीता देवी पत्नी दूधनाथ व जितेंद्र ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की। पत्रावली जांच में जितेंद्र का आय, जाति प्रमाणपत्र न होने से उनकी दावेदारी निरस्त कर दी गई। सीता देवी को निर्विरोध कोटेदार के रूप में चयन किया गया। इस मौके पर...