हजारीबाग, अगस्त 21 -- बरही प्रतिनिधि। बरही अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई । अध्यक्षता अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बीडीओ जयपाल महतो और संचालन उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने किया। बैठक में मुख्यमंत्री रख रखाव योजना के तहत बरही अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार करने और अस्पताल में अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने, मानव संसाधन की कमी, पोस्टमार्टम हाउस के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने, अनुमंडलीय अस्पताल के सामने अतिक्रमण को हटाने पर चर्चा की गई । बैठक के बाद अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया एवं अस्पताल के सामने अतिक्रमण को एक सप्ताह के अंदर हटाने का पर बल दिया गया। बैठक में प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेंद्र रजक, कृष्णा प्रजापति, भगवान केशरी लेखा प्रबंधक गौतम कुमार, सुधांशु कुमार सिंहा, डॉ प्...