साहिबगंज, अगस्त 26 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को स्थायी आधार केंद्र का उद्घाटन बीडीओ सन्नी कुमार दास एवं बीईओ रॉबिन चंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। स्थायी केंद्र शुरू होने से अब प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आधार से संबंधित कार्यों के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस केंद्र पर नए आधार पंजीकरण, मोबाइल नंबर अपडेट, पता सुधार, बायोमेट्रिक अपडेट समेत अन्य सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मौके पर बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि स्थायी आधार केंद्र के शुरू होने से आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और उनकी समस्याओं का निवारण अब यहीं स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा। सेवाओं में पारदर्शिता और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आधार ऑपरेटर को निर्देश दिया कि सेवाएं...