साहिबगंज, नवम्बर 25 -- कोटालपोखर। प्रखंड के बड़ा सोनाकंड, मयूरकोला , पलासवोना , रुपोसपुर पंचायत भवन मे सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सीओ बरहरवा, अमित कुमार , कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बरकत खान 20 सूत्रीय अध्यक्ष अशोक दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतू जाति प्रमाण पत्र, विद्युत , स्वास्थ्य, पशुपालन, आवासीय प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन सहित अन्य स्टॉल लगाए गए थे। स्टॉल के माध्यम से लाभुकों का समस्या सुना गया और कई मामलों का निष्पादन भी किया गया। वहीं स्कुली छात्राओं के बीच साईकिल वितरण किया गया ।इस मौके पर मुखिया रोजीना खातुन कोपरा टुडू , झामूमो के प्रखंड अध्य...