साहिबगंज, जुलाई 23 -- बरहड़वा। बरहरवा रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए आरपीएफ द्वारा एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने किया। उनके साथ आरपीएफ स्टाफ के अलावा बाल मंथन संस्था की टीम से आराधना मंडल एवं गौतम कुमार शामिल थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि जांच के दौरान जब टीम बरहरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर रनिंग रूम के पास पहुंची, तो वहां दो नाबालिग लड़के संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूमते हुए पाए गए। पूछताछ करने पर एक नाबालिक लड़का बोरियो थाना और दूसरे ने देदाग थाना (गोड्डा) क्षेत्र का निवासी बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे अपने माता-पिता को बिना बताए लखनऊ में काम की तलाश में घर से भागकर स्टेशन पहुंचे हैं। दोनों लड़कों की गतिविधियों और जवाबों से संतुष्ट न...