जमुई, फरवरी 28 -- बरहट फूटवॉल की टीम ने खैरा को हराया बरहट फूटवॉल की टीम ने खैरा को हराया फोटो-43- विजेता महिला टीम को पुरस्कृत करती पदाधिकारी फोटो-44-विजेता पुरूष टीम को पुरस्कृत करती पदाधिकारी जमुई। निज प्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र, जमुई के तत्वाधान में साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में जिलास्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और रिले रेस का आयोजन किया गया जिसमें खैरा, जमुई और बरहट प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विदित हो कि दिसंबर माह में प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके विजेता टीम के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन करते जिला खेल पदाधिकारी ...