देहरादून, जुलाई 19 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता सावन महीने की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि पर गुरु रोड पर स्थित मनभावन पैलेस में श्री राधा नाम की वर्षा की गई। यह वर्षा श्री राधा नाम मित्र संकीर्तन मंडल द्वारा की गई। श्री राधा नाम मित्र संकीर्तन मंडल निष्काम भाव द्वारा अपनी सेवा देहरादून में दे रहा है। सबसे पहले भजन गायक शुभम व अनुपम ने महामंत्र गाकर सभी भक्तों को ध्यान मग्न कर दिया। एक से बढ़कर एक भजन गाकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बरसाने में झूला पड़ गया सावन आयो रे, एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे,राधा रानी से मिलना बड़ा जरूरी, नाम मेरी राधारानी का जिस जिस जिसने गया है बाके बिहारी ने उसे अपना बनाया है,हम आए हैं बरसाने में लाडली जी के बुलाने पर हर कष्ट हर बाधा हट जाए तू राधा राधा रट ले श्री राधा श्री राधा श्री राधा. अंत में...